मासूमों की सुरक्षा एवं संरक्षा सभी की जिम्मेदारी
“जिलाधिकारी डा सुरेन्द्र कुमार ने कहा है कि मासूमों की सुरक्षा एवं संरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। इस बिंदु पर सभी को एकजुट होकर कार्य करने की जरुरत है।
डा कुमार बुधवार को विकास भवन सभागार में आयोजित चाइल्ड लाइन सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।”
उन्होंने कहा कि अभिवाहक, शिक्षक, स्वास्थ्य प्रदाताओं एवं बुद्धिजीवी वर्गो को बच्चों के स्वास्थ्य देखभाल, पोषण, शिक्षा एवं उनके मौलिक अधिकारों के लिए आगे आना होगा। समाज में बाल विवाह, दहेज, बालश्रम जैसी समाजिक बुराईयों के प्रति जागरुकता लाना होगा।
मुख्य विकास अधिकारी अखिलेश तिवारी ने कहा कि बाल सुरक्षा एवं विकास हेतु संबंधित विभागों जैसे पुलिस, श्रम, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा विभागों को बच्चों के हितों की रक्षा व उनके संरक्षण के लिए तत्पर रहना होगा। चाइल्ड लाइन के केन्द्रीय समन्वयक सुनील उपाध्याय ने लापता, विकलांग, मानसिक रुप से बीमार बच्चों की सूचना 1098 पर देेने की अपील की। कार्यक्रम को समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार, जिला प्रोवेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, महेश कुमार पासवान, बीडीओ के डी गोस्वामी, डा अरविंद कुमार सिंह, माधव चन्द्र, सुनील कुमार, किरन, ओम प्रकाश बाबिता, गणेश, उमेश, शिवराम, प्रियंका, शिवलाल, प्रीती आदि मौजूद रहे।