लोकतंत्र का बोलबाला, कांग्रेस की देन – ईश्वर चन्द्र शुक्ला

September 16, 2015 5:19 PM0 commentsViews: 161
Share news

संजीव श्रीवास्तव

ishwarदेश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने में कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी ने पंचायती व्यवस्था देकर जन-जन के महत्व को बढ़ाने का कार्य किया, जो कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
बुधवार को सिद्धार्थनगर में कांग्रेसियों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक ईश्वर चन्द्र शुक्ला ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की वर्तमान भाजपा सरकार विद्युतीकरण, प्रधानमंत्री सड़क समेत तमाम योजनाओं का सिर्फ नाम बदलकर क्रियान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव को पूरी दमदारी से लडे़गी और योग्य उम्मीदवारों की खोज कर कांग्रेस घर-घर पहंुचने का प्रयास करेगी।
जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद तिवारी ने बताया कि पंचायत चुनाव में बायोडाटा जमा करने की अंतिम तिथि 19 सितम्बर हैं, मगर अब तक करीब दो सौ आवेदन आ चुके हैं। नामों पर अंितम मुहर के लिए स्क्रीनिंग कमेटी फैसला करेंगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अनिल सिंह मंगेश दूबे, कैलाश पंछी, अखिलेश मिश्रा, अनिल सिंह, अतहर अलीम, नंद किशोर चौरसिया, अशोक तिवारी, अकरम अली, लक्ष्मी रमण त्रिपाठी, नरेन्द्र सिंह, रामानंद यादव, प्रदीप ठकुराई, अविनाश पांडेय, हरि प्रसाद दूबे की मौजूदगी रही।

Tags:

Leave a Reply