सडक पर गिट्टी डालकर फरार हुआ ठीकेदार

August 13, 2015 12:21 PM0 commentsViews: 147
Share news

25FRD-28

“सिद्धार्थनगर जिले के इटवा तहसील क्षेत्र के जर्जर हो चुके जिगनिहवा -चेतिया संपर्क मार्ग पर कार्य शुरु भी हुआ तो ठेकेदार के मनमानी की भेंट चढ़ गया। छह माह से दस किमी दूरी तक बड़ी बड़ी गिट्टियों को डाल ठेकेदार लापता है। मार्ग से मोटर साइकिल व साइकिल को कौन कहे पैदल चलना भी ग्रामीणों के मुहाल बना हुआ है”

जिगनिहवा से लेकर मिश्रौलिया तक कुल 14 किमी लंबे उक्त मार्ग का निर्माण अब से बीस वर्ष पूर्व हुआ था। एक दशक से मार्ग की स्थिति इतनी बदतर हो गई लोगों को पिच मार्ग का एहसास तक नहीं हो पाता। जगह जगह बने विशाल गड्ढे में आये दिन लोग गिरते और चोटिल होते। काफी मांग के बाद प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना से एक वर्ष पूर्व जिगनिहवा से लेकर होरिलापुर गांव तक कुल 10 किमी मार्ग निर्माण का टेंडर किया गया। विभाग की शिथिलता व ठेकेदार की मनमानी से थोड़ा बहुत मार्ग जो ठीक भी वह अब बदतर हो गया। छह माह पूर्व ठेकेदार ने बड़ी बड़ी गिट्टियां इस पर बिछा दी जिससे लोगों को आवागमन और भी दुरुह हो गया। बावजूद इसके मजबूरी में प्रतिदिन दो सौ से भी अधिक गावों का आवागमन इसी मार्ग से होता है। बांसी आने व जिला मुख्यालय जाने के लिए उनके सामने यही एक मात्र मार्ग है। प्रतिदिन पांच से सात हजार लोगों का आवागमन होने के बादभी जिम्मेदार मार्ग निर्माण में तेजी नहीं दिखा रहे। भाजपा नेता यदुनंदन ¨सह, अनिल तिवारी, गौरी निषाद, रामदेव पांडेय, वद्री विशाल आदि का कहना है कि यदि विभाग ऐसे ही आंख बंद किये रहा तो इस पर बिछी गिटियां भी i

Leave a Reply