सपाईयों ने निकाली साइकिल रैली, गिनाईं उपलब्धियां

August 5, 2015 7:13 PM0 commentsViews: 146
Share news

IMG-20150805-WA0052
कपिलवस्तु पोस्ट, सिद्धार्थनगर। सपा हाई कमान के निर्देश पर बुधवार को जिले के विभिन्न विकास खंडों में सपाईंयों ने साइकिल रैली निकाल कर अपनी  ताकत का इजहार किया। साथ में प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।
कपिलवस्तु विधानसभा में युवजन सभा के जिलाध्यक्ष चन्द्रजीत जायसवाल की अगुवाई में निकली साइकिल रैली गनेरा, सोंहास, सेमरहना, जगदीशपुर, नौगढ़ होते जिला कार्यालय पहंुची। सदर विधायक विजय पासवान ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए युवजन सभा के प्रदेश सचिव मो. उवैस सिददीकी ने कहा कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद सूबे में विकास कार्यों में तेजी आयी है। इस अवसर पर यूथ बिग्रेड के जिला महासचिव खुर्शीद अहमद, सुरेश यादव, जान मो. विजय बहादुर श्रीवास्तव, अबूल कलाम सिददीकी, औरगजेब, अबू शमा, फरियाद मेकरानी, अब्दुल मोबिन, शेषदत्त यादव, आदि की उपस्थिति रहीं।
शोहरतगढ़ ब्लाक में रैली को पूर्व ब्लाक प्रमुख उग्रसेन सिंह ने झंडी दिखाया। यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष मो. मुस्तफा की अगुवाई में निकली रैली में सपा जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, फलाहरी बाबा, विजय कसौधन, पवन श्रीवास्तव, सोनू खां, कृष्ण मोहन आदि उपस्थित रहे।  डुमरियागंज में जिला महासचिव सगीर अहमद ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली की अगुवाई यूथ बिग्रेड के विधानसभा अध्यक्ष पवन यादव ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि चिनकू यादव, अफसर रिजवी, जगराम यादव, विनय पाठक, ए.वी.मलिक, मो.मजीइ, विक्रम कन्नौजिया, राजकुमार चौधरी, प्रभुनाथ पांडेय आदि मौजूद रहंे।
बांसी में छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अम्बिकेश श्रीवास्तव की अगुवाई में निकली साइकिल रैली को पूर्व विधायक लाल जी यादव ने झंडी दिखाया। इस अवसर पर धीरेन्द्र प्रताप यादव, मो0 इद्रीश पटवारी, अबरार अहमद, कृष्ण कुमार त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। इटवा में यूथ बिग्रेेड के विधानसभा अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव की अगुवाई में साइकिल रैली निकाली गयी। समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम को सफल बताते हुए युवा नेता खुर्शीद खान ने सभी को बधाई देते हुए शेष कार्यक्रमो को सफल बनाने की अपील किया हैं।

Leave a Reply