सफाई कर्मियों को सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने की हिदायत-चमन
“सिद्धार्थनगर जिले के बांसी तहसील में बरसात के मौसम में संक्रामक बीमारियों के मद्देनजर नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा ने सफाई कर्मियों की एक बैठक कर सफाई कर्मियों को सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने की हिदायत दी।
बुधवार को नपा सभा कक्ष में आयोजित बैठक में सफाई नायक व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा यदि नगर में कहीं भी गंदगी की शिकायत मिली तो संबंधित सफाई कर्मी के साथ उनके नायक पर भी कार्रवाई की संस्तुति की जायेगी। कहा कि यदि प्रतिदिन झाड़ू लगाने के बाद कूड़ों का निष्पादन कर दिया जाये तो गंदगी नालों में न जायें। इससे नाले जाम नहीं होगे और पानी का बहाव अनवरत जारी रहेगा। कहा कि सभी 25 वार्डों में सुबह से ही सफाई कार्य शुरू हो जाना चाहिए। नगरवासियों से कहा कि घर से निकलने वाले कूडे़ को वह झाड़ू लगने से पूर्व ही सड़क पर रखे गये कूड़ा पात्र में डाल दें ताकि सफाई कर्मी उन्हें उठा सके। नपा अध्यक्ष पति मोहम्मद इद्रीश पटवारी, सफाई नायक सर्वजीत, राधेश्याम व राजेश सहित चन्द्रावती, दुर्गावती, कुसुम, शकुंतला, राधा, धनपत, दयाराम, धर्मराज, शिवकुमार, दयाराम, राम किशुन आदि मौजूद रहे।