सर्वधर्म सम्भाव के मिसाल बने जमील सिद्दीकी
“नगर पालिका सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष मो‐ जीमल सिद्दीकी ने नवनिर्मित पालिका भवन के उदघाटन से पूर्व भवन प्रांगण ने रामायाण पाठ आयोजन कर सर्वधर्म सम्भाव की ताजा मिसाल पेश की है”
रविवार को विधिवत पूजन के साथ अखंड रामायण का शुभारम्भ हुआ। शहर की भजन मंडली द्वारा मनमोहक अंदाज में 24 घंटें तक रामायण का पाठ किया गया। नपा क्षेत्र के बुजुर्ग लोगों का कहना है कि अल्पसंख्यक अध्यक्ष जमील सिददीकी के नेतृत्व में रामायण पाठ कराने से जनपद की गंगा-जमुनी तहजीब और मजबूत हुई है। उनका यह कार्य वाकई में काबिले तारीफ है। ऐसा नपा इतिहास में पहली बार हुआ है, जब इस परिसर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ है।
सोमवार को रामायण पाठ के समापन उपरांत नगरवासियों में प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर सभासद जमील अहमद, रितेश श्रीवास्तव, पप्पू जायसवाल, श्रीकांत अग्रहरी समेत जमाल अहमद, सैयद कुतुब, राजू सिंह, संजीत सिंह, मोनू गुप्ता, जान मो आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अगुवाई सभासद हनुमान प्रसाद वैद्य व यजमान की भूमिका अधिशासी अधिकारी राजीव रंजन सिंह ने अदा की।