सवा महीने बाद भाकियू धरना समाप्त

August 6, 2015 8:26 PM0 commentsViews: 142
Share news

timthumb.php

कपिलवस्तु पोस्ट, बांसी, सिद्धार्थनगर। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट का धरना-प्रदर्शन जो अनवरत 13 जुलाई से चल रहा गुरुवार को अधिकारियों के आश्वासन के पश्चात समाप्त हुआ। 16 बिन्दुओं को लेकर 36 दिन बाद धरनारत भारतीय किसान यूनियन भाकियू विकास खंड बांसी परिसर में डटे हुए थे जिस पर जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद व उपजिलाधिकारी बांसी योगानन्द पांडेय, खंड विकास अधिकारी बांसी शिव कुमार शर्मा ने पहुँचकर उनके समस्याओ को सुना जिसे यूनियन के जिला अध्यक्ष यार मो. चौधरी ने बिन्दुवार विस्तार से पढ़ कर सुनाया जिस पर अन्य समस्याओ के शीघ्र निराकरण करने के साथ ही चेतिया, तेजगढ, ग्राम पंचायतो की मांगी गई सूचना को तत्काल उपलब्ध कराते हुए आश्वासन दिया गया कि जिला पंचायत के कार्यो की मांगी सूचना दस दिन के अंदर उपलब्ध करा दी जायेगी। जिस पर यूनियन की प्रदेश महासचिव कपिल देव राय अपने संबोधन के दौरान कहा आश्वासन तो मिला है लेकिन समस्याओं का निराकरण यदि शीघ्र नही किया गया तो किसान यूनियन वृहद आन्दोलन को विवश होगी। अधिकारियों के आश्वासन देेने पर जिला अध्यक्ष यार मो. चौधरी ने आन्दोलन समाप्त करने की घोषणा करते हुए कहा कि हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान विनोद कुमार चौधरी, पंकज वर्मा, अनिल राव, डा. शिव प्रसाद चौधरी, फागू प्रसाद चौधरी, विशम्भर गौड़, नन्द राम यादव, हाजी मो. जमील, छेदी प्रसाद प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

Leave a Reply