सूबे का बंटाधार करने पर तुली अखिलेश सरकार

August 10, 2015 5:47 PM0 commentsViews: 90
Share news

1538713_1379451049003167_9009507084880697772_n“भारतीय जनता पार्टी सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष नरेन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा है कि प्रदेश में समस्याओं का अंबार लगा है, मगर मुख्यमंत्री व उनके सरकार में शामिल मंत्री उनका हल करने के बजाए सिर्फ बयानबाजी करने में व्यस्त हैं। इससे एक बात साफ हो गयी है, कि अखिलेश सरकार सूबे का बंटाधार करने पर तुली है”
नरेन्द्र मणि ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि जिले में सूखे की स्थिति बन रही है, मगर सत्ताधारी दल द्वारा जनसंदेश रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसका उददेश्य सिर्फ जनता का ध्यान मुददों से हटाना है, मगर जनता सब जान चुकी है। साढे़ तीन साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ने घोषणा करने का सारा रिकार्ड तोड़ दिया है। इसी कारण अब लोग प्रदेश सरकार को घोषणा सरकार कहने लगे हैं।
कांग्रेस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी ने मानसून सत्र में अपनी जिद के चलते एक दिन भी संसद नहीं चलने दिया। जिससे जनहित के तमाम मसलों पर चर्चा नहीं हो पायी। त्रिपाठी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत का नाम अर्न्तराष्ट्रीय पटल पर चमका है। पूरे विश्व में देश की धाक बनी है। पीएम की बढ़ती लोेकप्रियता से सभी विपक्षी दल घबरा गये हैं।

Leave a Reply