हनुमान की चोरी गई अष्टधातु की मूर्ति सहित दो बंदी
“इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम पचमोहनी के मंदिर से एक अगस्त को हनुमान जी की दो सौ वर्ष पुरानी अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति चुराने वाले दोनों शातिर मूर्ति के साथ पकड़ लिए गये हैंं”
सिद्धार्थनगर के इटवा थानाध्यक्ष संजय पांडे़य की टीम ने शनिवार सुबह 5 बजे दोनों शातिर मूर्ति चोरो को कपिया नकटी पुल से गिरफ्तार किया, उनकी निशानदेही पर दस किलो वजनी बेशकीमती मूर्ति भी बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त राम मिलन पुत्र दुला व देवी प्रसाद मिश्र पुत्र लक्ष्मीकान्त मिश्र दोनों ग्राम पकड़ी पठान थाना त्रिलोकपुर के निवासी हैं। इस संबन्ध में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहानी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दोनो शातिर चोर है और 6 माह पूर्व ही जेल से छूटे हैं। इनपर विभिन्न थानों में कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
उन्होंने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल थानाध्यक्ष इटवा संजय पांडे़य उनि. राजेश दूबे, जय प्रकाश सिंह, अवधेश प्रसाद, दयाशंकर सरोज की प्रशंसा की और 21 सौ रूपये पुरस्कार भी दिया है।