इटवा तहसील के भनवापुर विकास खंड के ग्राम सोहना में सड़क के किनारे लगे लोहे के विद्युत पोल के जर्जर होकर लटकने से दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ गई हैं। यदि समय रहते विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो कब कौन उसकी चपेट में आ जायेगा कुछ कहा नहीं जा सकता।
ग्रामीणों का कहना है कि पोल के झुकने से एक ट्रक ड्राइवर बिजली से बचने के प्रयास में एक व्यक्ति की नाली तोड़ते हुए उसके घर में घुस गया। जिसकी शिकायत विभागीय लोगों से की गई। मगर आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। नीचे से सड़ चुके पोल को सपोर्ट के सहारे रोका गया है। जबकि पोल आधे से टूट कर झुक गया है। यदि तेज हवा के साथ आंधी आई तो पोल का टूटना तय है। जिसकी चपेट में आने की आशंका से ग्रामीणों में दहशत देखी जा रही है। नागरिकों में झिनकू, अर¨वद कुमार, परशुराम, भूलन, भागीरथी, नरदाहे, राम मिलन, श्यामलाल आदि दर्जनों लोगों ने जिम्मेदार विभाग समेत प्रशासन से पोल बदलवाने की मांग की है।