12 मार्च को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत, मोटर दुर्घटना के अधिकांश क्लेम होंगे निस्तारित
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार 28 फरवरी को सुशील कुमार शशि, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में 12 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना से संबंधित क्लेम पेटिशन मामलों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किए जाने हेतु प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर के सचिव चन्द्रमणि उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में सुशील कुमार शशि, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर द्वारा 12 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मोटर दुर्घटना से संबंधित क्लेम पेटिशनों को निस्तारित किये जाने पर बल दिया गया तथा बीमा कम्पनी एवं मोटर दुर्घटना से संबंधित क्लेम पेटिशन मामलों से सम्बन्धित अधिवक्तागणों से अधिक से अधिक पत्रावलियों को निस्तारित कराए जाने का प्रयास करने हेतु विचार विमर्श किया गया।
उक्त बैठक में विद्वान अधिवक्तागण के साथ-साथ कार्यालय मोटर दुर्घटना प्राधिकरण सिद्धार्थनगर के कर्मचारीगण एवं कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।यह जानकारी चन्द्रमणि पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर द्वारा दी गयी।