15 कुपोषित बच्चे चिकित्सकों के संरक्षण में
“सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ तहसीलक्षेत्र के ग्राम नीबी दोहनी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 15 कुपोषित बच्चों को जिला चिकित्सालय के बालरोग चिकित्सक डा संजय चौधरी के संरक्षण में सौंप दिया है”
मंगलवार को डा‚अभय सिंह की अगुवाई में गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुख्यमंत्री द्वारा संचालित पोषित मिशन के तहत ग्राम नीबी दोहनी को दौरा किया और वहां एक-एक घर जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की।
इस दौरान 15 बच्चे कुपोषण के शिकार पाये गये। उन्हें टीम के सदस्य अपने साथ लेकर जिला चिकित्सालय ले आये और बाल रोग विशेषज्ञ डा संजय चौधरी और डा जी सी श्रीवास्तव से उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
बाल रोग विशेषज्ञों ने बताया कि इन सभी बच्चों में पोषण की कमी है। इनके परिजनों को बच्चों को सेहतमंद बनाने से संबंधित आवश्यक परामर्श दिए गये है।
इसमें बच्चों के भोजन,दिनचर्या आदि के चार्ट बनाकर उस पर अमल करने का सुझाव दिया गया है। इसके अलावा कुछ दवाएं भी दिए गये है। स्वास्थ्य टीम में मुख्य सेविका संध्या, आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनीता श्रीवास्तव व बीएचडब्लू संतोष शर्मा आदि शामिल रहे।