खेलों से होता है मानसिक और सामाजिक विकास-मशहूर अली

December 26, 2016 4:08 PM0 commentsViews: 335
Share news

दानिश फ़राज

mashhor-ali

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। खेलों से व्यक्ति का शारीरिक विकास होने के साथ मानसिक विकास भी होता है और मानसिक विकास से युवा का शैक्षिक स्तर भी ऊंचा हो जाता है। इस लिए होनहार युवाओं को शिक्षा के साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए।

उपरोक्त बातें कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल के मंडल उपाध्यक्ष मशहूर अली ने कहीं। वह पकड़ी साहा में क्रिकेट टूर्नामेंट का बतौर मुख्य अतिथि उदघाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षा में खेलों को महत्व दिया गया है।

उन्होंने कहा ऐसे खेलों का होते रहना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि खेलों के माध्यम से समाज में एकजुटता की भावना का विकास भी होता है और समाज को इस वक्त एकजुटता की बहुत जरूरत है।

इसके बाद कांग्रेस नेता मशहूर अली ने  मनोहरी बनाम करौंदा के बीच हो रहे मैच का उद्घाटन पहली गेंद खुद खेल कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply