खुले मे शौच जाना अस्सी फीसदी बीमारियों की – सर्वेश

January 14, 2017 2:18 PM0 commentsViews: 224
Share news

एम. आरिफ

clts

इटवा, सिद्धार्थनगर।  ब्लॉक के सेहरी ग्राम पंचायत के भावपुर पांडेय गांव, सिसवा बुजुर्ग ग्राम पंचायत का सुहिया गांव व खखरा में सीएलटीएस विधा अपना कर लोगों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए जागरूक किया गया। मास्टर ट्रेनर सर्वेश कुमार जायसवाल ने लोगों को अपने गांव को समृद्ध व विकासशील बनाने के लिए संकल्प दिलाया कि आप सब मिलकर सबसे पहले अपने गांव को खुले में शौच से मुक्त करिये जिससे क़ी गांव में कोई भी व्यक्ति बीमार न हो।

जायसवाल ने कहा कि 80% बीमारियों की  जड़ लोगों के खुले में शौच करने से ही होती है । जिसकी वजह से गरीब मजदुर व किसान अपने कमाई का आधा से ज्यादा पैसा इलाज कराने में लगा देता है और दिन प्रतिदिन और गरीब होता जाता है । उन्होंने कहा कि हर घर में शौचालय बनाना अनिवार्य है।

कार्यक्रम के दौरान इटवा ब्लॉक के खंडप्रेरक   अभय श्रीवास्तव, मास्टर ट्रेनर सचिन श्रीवास्तव, ग्रामपंचायत सचिव उदय प्रताप गौतम, मोहम्मद मुस्तफा, ग्राम प्रधान राधे रमण, रामसवारें यादव सीएसटीएस चैंपियन अलगु, दुष्यंत, नरेंद्र प्रसाद दुबे, चंद्रभान, और गाँव के जनता गण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply