25वें मंडलीय क्रीड़ा समारोह में सिद्धार्थनगर अव्वल, संतकबीरनगर दूसरे व बस्ती तीसरे स्थान पर

December 22, 2021 7:12 PM0 commentsViews: 419
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिला स्टेडियम में आयोजित 25वां मंडल स्तरीय बाल क्रीड़ा समारोह के अंतिम दिन बुधवार को फाइनल में मेजबान जिला सिद्धार्थनगर 471 अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहा। संतकबीरनगर 361 अंक के दूसरे स्थान पर रहा जबकि 170 अंक के साथ बस्ती तृतीय स्थान पर रहा।

जानकारी अनुसार प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में सिद्धार्थनगर जिले के  प्राथमिक विद्यालय हल्लौर के फरहान हैदर ने 50, व 100 और 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर चैंपियन बने। बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय नंदौर मेंहदावल संतकबीरनगर की चाँदनी ने 50 व 100 मीटर में प्रथम और 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान कर चैंपियन बनी। इसी तरह जूनियर स्तर के बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटवा भरतपुर बस्ती के अब्दुल रहीम ने 100 व 200 मीटर दौड़ व लंबी कूद में प्रथम स्थान हासिल कर चैंपियन बने।

जिम्नास्टिक प्राथमिक स्तर में सिद्धार्थनगर की टीम अव्वल रही, उपविजेता संतकबीरनगर की टीम रही। मंगलवार की रात्रि कालीन सत्र में समूह गान, एकांकी, अंत्याक्षरी में सिद्धार्थनगर की टीम का दबदबा रहा और संतकबीरनगर की टीम द्वितीय रही।

समापन अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल के प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। ग्रामीण प्रतिभाओं को उचित मंच दिलाने के ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है।

एडी बेसिक डॉ. सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल बहुत आवश्यक है। सभी बच्चों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया होगा लेकिन जीत सबको नही मिलती है। हार हमें आगे बढ़ने की सीख देती है। सभी विजेता को शुभकामनाएं दीं और आशा जताया कि ये बच्चे प्रदेश में जिले का नाम रोशन करें।

बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिष्क का विकास होता है। इस दौरान राधेरमण त्रिपाठी, इंद्रसेन सिंह, सुधाकर मिश्र, आदित्य शुक्ला, पंकज त्रिपाठी, अभय सिंह, रेनुमणि, शिवपाल सिंह, देवेंद्र यादव, लालजी यादव, हरिशंकर सिंह, कृपाशंकर पांडेय, रामसेवक गुप्ता समेत बीएसए दिनेश कुमार, बीईओ एसपी सिंह, अनिल मिश्र, विजय आंनद, रमेश मौर्य, महेंद्र कुमार, ओपी मिश्र, शिव कुमार, धीरेंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

यह रहे निर्णायक
क्रीड़ा समारोह के निर्णायक मंडल में सहायक अध्यापक सिंह, रामशंकर पांडेय, दुर्गेश मिश्रा, राजकुमार यादव, माहेश्वरी पाठक, अतुल वर्मा, सत्यप्रकाश, आशीष सिंह, इंद्रमणि त्रिपाठी, शैलेंद्र राय, मसूद अख्तर, कैलाश त्रिपाठी, मुस्तन शेरुल्लाह, रितेश यादव उमाकांत गुप्ता, रामबेलास यादव, अनिल यादव, जय प्रकाश, सचिन यादव निर्णायक की भूमिका में रहे।

यह रही संचालन, रंगोली व लेखन समिति
क्रीड़ा समारोह में नियाज कपिलवस्तवी, आशुतोष सिंह, जीशान खलील, रजनी जायसवाल, रंभा मिश्रा, वर्षा मधेशिया, शिप्रा पांडेय, अंशू राज, निहारिका अवस्थी, अर्चना दीक्षित, ममता सिंह, राजबाला सिंह, संघशील झलक, विक्रांत त्रिपाठी संचालन, रंगोली व लेखन की जिम्मेदारी संभाली।

Leave a Reply