400 पार होगी भाजपा, विपक्ष चिंतित हैं- केशव मौर्या 

May 15, 2024 6:10 PM0 commentsViews: 423
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। भनवापुर क्षेत्र के ललिता इंटर कॉलेज परिषर में बुधवार को आयोजित चुनावी जनसभा में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 का अकड़ा पार करेगी। विपक्षी चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि डुमरियागंज के प्रत्याशी जगदंबिका पाल की उम्र 74 वर्ष के लगभग है लेकिन वह जिस तरीके से कम कर रहे हैं उसे ऐसा लगता है कि अभी वह 47 वर्ष के ही हैं उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जो विकास कार्य किया गया है वह काबिले तारीफ है।

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 400 का आंकड़ा पार करके अपनी सरकार बनाएगी भाजपा के बढ़ते जनाधार से लोग चिंतित हैं खास कर सबसे ज्यादा चिंतित विपक्ष के लोग हैं जो देश को बेचना चाहते हैं। लेकिन भाजपा ऐसे नहीं होने देगी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं जबकि परिवारवादी राजनीति करने वाले लोग कहते हैं कि वह नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव में जब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे तभी सपा की सरकार चली गई।

इस अवसर पर प्रत्याशी जगदम्बिका पाल, जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, पूर्व विधायक जिप्पी तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार कुंवर, मंडल अध्यक्ष विनय पाठक, अमरेंद्र त्रिपाठी, कुंवर आनंद सिंह, कुंवर अमित सिंह, दिनेश सिंह, श्याम सुंदर अग्रणी वरिष्ठ नेता सदानंद पांडे, संजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह, अजय पांडे, मारकंडे पांडे, शिवनाथ चौधरी, प्रियंका श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, राजेश द्विवेदी, कमलेश चौरसिया, साधना चौधरी, हरेंद्र विक्रम सिंह, अखंड पाल, संजय सिंह, चंद्र प्रकाश राव, राजेंद्र पांडे, मनोज सिंह, दशरथ चौधरी पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष लालजी त्रिपाठी, राजू शाही, लोकसभा प्रभारी हरि चरण कुशवाहा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply