पीडीए समाज के हक व अधिकारों को समाप्त कर रही भाजपा- उग्रसेन सिंह
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। अखिलेश यादव के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ क्षेत्र के कठेला सेक्टर के परसा में PDA जनपंचायत चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में PDA चर्चा, मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी का कारण भाजपा की गलत नीतियाँ बताई गईं। कार्यक्रम में आये सभी लोगों ने संविधान की रक्षा व बाबा साहेब के सम्मान को बचाने का संकल्प लिया।
पीडीए जन चौपाल में पूर्व सपा प्रत्याशी उग्रसेन प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यको एवं बाबा साहब के दिये संविधान से उनके हक और अधिकारों को समाप्त करना चाहती हैं। आने वाले 2027 में पीडीए समाज भाजपा की संविधान सरकार को हटाने का काम करेगी।
कार्यक्रम का संचालन छात्रसभा के जिलाध्यक्ष विष्णु उमर ने किया। इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी अनिरुद्ध यादव, श्याम बिहारी यादव, मुमताज खान, श्रीराम यादव प्रधान, फौजदार, फागू गुप्ता, विजय कुमार, सुग्रीव यादव, रामू यादव, गुड्डू सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहें।