चौथे चरण में सवा चार लाख मतदाता करेंगे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
संजीव श्रीवास्तव
पंचायत चुनाव के चौथे एवं अंतिम चरण में सिद्धार्थनगर के बांसी, खेसरहा एवं मिठवल विकास खंडों में क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव होगा। जिसमें करीब सवा चार लाख मतदाता उम्मीदवारों की मतपेटिकाओं में लाक करेंगे।
गुरुवार की सुबह सात से शाम पांच बजे 673 बूथों पर वोट डाले जायेंगे। इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, उसमें प्रमुख रुप से गरीब दास गौतम, चौधरी सुधीर किसान, संजू चौबे, सरस्वती मिश्रा, अनीस एवं अनारकली चौरसिया शामिल हैं।
प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक बांसी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 76 सीटें हैं। यहां पर मतदाताओं की तादाद 1 लाख 12 हजार 8 सौ 64 है। खेसरहा में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 97 पदों के लिए 1 लाख 51 हजार 8 सौ 58 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जबकि
मिठवल में 106 बीडीसी पदों के लिए 1 लाख 57 हजार 91 मतदाता अपनी पंसद के उम्मीदवारों का निर्वाचन करेंगे। बांसी, खेसरहा, मिठवल में सकुशल चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है। इन क्षेत्रों में 315 मतदान केन्द्र और 673 बूथ बनाये गये है। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने मतदाताओं से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।