15 अगस्तएक महत्वपूर्ण दिवस और बच्चे देश के भविष्य हैं- पाल
डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद जगदम्बिका पाल ने सूर्या कन्या इंटर कालेज बुढ़नईया पकड़ी में 15 अगस्त पर झंडा फहराते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण दिवस है और बच्चे ही देश के भविष्य हैं। पाल ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत का भविष्य आपके कंधों पर निर्भर है। अपनीे भारत माता की रक्षा के लिए तन-मन-धन सबकुछ न्यौछावर करने को कटिबद्ध हैं। सुभाषचन्द्र बोष, चन्द्रशेखर आजाद, महात्मा गांधी आदि महापुरूष की तरह हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
इस मौके पर प्रतिभा चौबे प्रधानाचार्य, विमेन्द्र मिश्रा, दीपमाला गौड़, कु0 नेहा, देवेन्द्र पाण्डेय, शडानन पाठक, राधेकृष्ण मिश्रा, गुलाम गौस, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, जनार्दन त्रिपाठी, तूफानी, हरी प्रसाद यादव, अनूप सिंह, अनूप सिंह, प्रसिद्ध पाल, विजय कश्यप, राजकुमार पाण्डेय, योगेन्द्र यादव, मीरा शुक्ला, आदि लोग मौजूद रहे।