70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का लाभ दिया जा रहा है- डा. लक्ष्मी सिंह

January 2, 2025 1:09 PM1 commentViews: 163
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। अब उन परिवारों के 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी नागरिकों को भी आयुष्मान भारत अंतर्गत लाभ दिया जाएगा, जो योजना अंतर्गत आच्छादित नहीं हैं। आयु के निर्धारण हेतु आधार कार्ड में वर्णित आयु ही मान्य होगी। इससे आच्छादित लाभार्थियों को भी वही लाभ अनुमान्य होंगे जो मूल योजना के अन्तर्गत अनुमान्य है ।

नामांकन एवं कार्ड बनाने की प्रक्रिया 

योजना प्रमुख डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मोबाइल फ़ोन एप्लीकेशन (आयुष्मान ऐप) एवम् वेब पोर्टल beneficiary.nha.gov.in के माध्यम से नामांकन किया जा सकता है। इन नागरिकों का जो विशिष्ट/पृथक आयुष्मान कार्ड जारी किया जाएगा जिसका नाम “आयुष्मान वय वंदना कार्ड” रखा गया है। आधार कार्ड से नामांकन करने के उपरांत ई के वाई सी करना होगा जो मोबाइल ओ टी पी, आईरिस अथवा फिंगरप्रिंट से किया जाता है ।

ई-केवाईसी के सफलतापूर्वक पंजीकरण उपरांत लाभार्थी कार्ड डाउनलोड कर सकता है। चूँकि कार्ड बनाने हेतु मोबाइल ओ टी पी की आवश्यकता होती है। अतः लाभार्थी के पास आधार लिंक मोबाइल नंबर उपलब्ध होना जरूरी है। अगर मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो ऐसी स्थिति में जन सेवा केंद्र अथवा अधिकृत पोस्ट ऑफिस पर जाकर मोबाइल नंबर लिंक कराया जाना होगा ।

उपरोक्त के क्रम में आज दिनांक 2 जनवरी 2025 को वृद्धाश्रम में कैम्प आयोजित किया गया। मेडिकल कॉलेज के आयुष्मान मित्र शशि एवं रवि द्वारा वरिष्ट नागरिकों का कार्ड बनवाया गया।

Leave a Reply