अरशद खुर्शीद ने मुम्बई के उप नगरो में किया जन सम्पर्क

November 14, 2016 1:46 PM0 commentsViews: 88
Share news

आकाश कुमार

khursheed2

 

सिद्धार्थनगर। इटवा विधान सभा क्षेत्र के बसपा उम्मीदवार ने मुम्बई के तमाम हिन्दी वासी क्षेत्रों में सघन जन सम्पर्क कर लोगों से बसपा के लिए वोट मांगा और इटवा से सियासी ठेकेदारों को खदेड़ने के लिए जनता से अपील किया।

गत दिवस मुम्बई के बसई] भयन्दर, भांडुप, सोनापुर, मीरा रोड़ आदि इलाकों में जबरदस्त जन सम्पर्क किया इन क्षेत्रों में सिद्धार्थनगर जिले कि विशाल आबादी रहती है। यहां लोगों में बसपा नेता खुर्शीद का जबरदस्त स्वागत किया।

इस मौके पर अरशद खुर्शीद ने लोगों से कहा कि इटवा विधान सभा क्षेत्र में सियासत की दो दुकानें खुली हुई है। जिनके माध्यम से सियासी ठेकेदार जनता को लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि वक्त आ गया है] कि अब इनकी दुकानदारी बंद करा दी जाय।

उन्होंने कहा कि यू-पी- में भ्रष्टों और गुंडो का बोल बाला है। हत्या, चोरी, लूट व डकैती से जनता त्रस्त है। दूसरी तरफ भाजपा ने मंहगाई का दानव पाल कर लोगों को भयभीत किये हुए है। ऐसे में बसपा ही एक मात्र विकल्प है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह मौजूदा सरकार का तख्ता पलटने के लिए वोटिंग के समय सिद्धार्थनगर जरूर पहुंचे।

कार्यक्रम में अजय भारती, अकबर खान, परवेज खान, अहमद खान, बब्लू खान, तलहा खान, दरूसलाम चौधरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply