अमनमणि को मिली जमानत, मतगणना के दिन घर रहेंगे
कपिलवस्तु पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट से हत्या आरोपी अमनमणि त्रिपाठी को बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने गुरुवार को अमनमणि की जमानत सशर्त मंजूर कर दी। बता दें कि अमनमणि पत्नी सारा सिंह की हत्या के आरोप में जेल में बन्द थे। हाईकोर्ट के जस्टिस विपिन सिन्हा की एकल पीठ ने अमनमणि की जमानत मंजूर की।
बता दें कि अमन मणि त्रिपाठी मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे अमर मणि त्रिपाठी के बेटे हैं। वह नेपाला बार्डर से सटे महराजगंज जिले से निर्दल उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। उनके जेल जाने की वजह से चुनाव प्रचार उन्की दो बहनों ने बखूबी संभाला है।
सूत्र बताते हैं कि वह मुख्य चुनावी संघर्ष में हैं। मतगणना के दिन वह अपने घर रहेंगे और चुनाव पणिाम के प्रत्यक्षदर्शी बनेंगे। उनके बेल आउट होने से उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उनकी लड़ाई सपा से होने का अनुमान लगाया जा रहा है।