धूम-धाम से मनाया गया श्याम महोत्सव, विधायक चौधरी अमर सिंह भी हुए शामिल

March 25, 2017 5:19 PM0 commentsViews: 698
Share news

दानिश फराज

shyam
महोत्सव में पूजऩ–अर्चन करतीं कस्बे की महिलाएं
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। स्थानीय राजस्थान अतिथि भवन में विगत वर्ष की भांति शुक्रवार देर रात तक नवम श्री श्याम महोत्सव का कार्यक्रम चला। कार्यक्रम की शुरूआत पंडित टिल्लू शर्मा ने विधि विधान से नन्द कुमार अग्रवाल व सुमन अग्रवाल एवं श्याम परिवार के सभी सदस्यगण को पूजा अर्चना कर ज्योति प्रज्वलित कराया। तत्पश्चात श्री श्याम बाबा के दरबार का आलौकिक श्रृंगार एवं छप्पन भोग लगाया गया।
कार्यक्रम में बीकानेर के प्रवेश शर्मा, नानपारा के कुमार शानू व फैजाबाद के अमित शलूजा जैसे प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा “ढोल नगाड़ा बाजे रे बाजे रे, सालासर के मन्दिर में हनुमान बिराजै रे।” “नौकर रख ले सवारें हमको भी एक बार, बस इतनी तनख्वाह देना मेरा सुखी रहे परिवार।” झुक गये बड़े-बड़े सरदार तेरी मोर छड़ी के आगे, तेरे आगे मान दिखाये, चाहे कोई अकड़ दिखाये, टूटा अहंकार हर बार तेरी मोर छड़ी के आगे।” के भजनों पर रात भर नाचते-गाते हुए थिरकते रहे।
इससे पूर्व सुबह निकली शोभा यात्रा की अगुआई वरिष्ठ व्यवसाई राजेन्द्र प्रसाद उर्फ रज्जू बोरा व श्रीमती पुष्पा बोरा ने किया।
कार्यक्रम में शोहरतगढ़ विधायक चौधरी अमर सिंह भी शामिल होकर श्री श्याम बाबा के आशिर्वाद के साथ ही उक्त कार्यक्रम में उपस्थित श्याम भक्तों का भी आशीर्वाद लेकर उनका आभार ब्यक्त किये। कार्यक्रम में विधायक चौधरी अमर सिंह भी प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा गाये गये भजनों पर अपने आपको थिरकने से रोक नहीं सकें। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता कसौंधन सहित नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता, राजू पाल,  जिला पंचायत सदस्य उमेश प्रताप सिंह, जय पोद्दार, सतीश मित्तल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम में गोवर्धन लखमानी, रवि अग्रवाल,   श्याम सुन्दर चौधरी, नीलू रुंगटा, नन्द कुमार अग्रवाल, अमित परसुरामका, अशोक बोरा, रमेश जगनानी, मनोज मित्तल, रंजीत मित्तल, शिव कुमार अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, बिष्णु बबुना, श्रवण पोद्दार, पप्पू पोद्दार, विजय दालान, अभय सिंह, राम सेवक गुप्ता, किशोरी लाल, नन्दू गौड़, कन्हैया, मंटू जयसवाल, चंचल मित्तल, सोनू अग्रवाल, मुकेश पोद्दार, तुषार अग्रवाल, नीरज पोद्दार, नवीन मित्तल, सौरभ बोरा, संतू बंका, अजय बंका, गोलू दालान, बब्ली अग्रवाल, रेनू मित्तल, सुधा जगनानी, मीना बबुना, पूनम मित्तल, ज्योती मित्तल, प्रीती मित्तल, सुमन अग्रवाल, अलका अग्रवाल, पूनम परसुरामका, नीलम त्रिपाठी, असरानी वर्मा, ज्योती वर्मा तन्नू, पिंकी, अन्नू, मन्नू आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply