शोहरतगढ़ः समय माता का नौ दिवसीय मेला आज से शुरू

March 29, 2017 12:20 PM0 commentsViews: 281
Share news

दानिश फ़राज़ 

imran

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। पिछले कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी समय माता भिरिन्दा के स्थान पर भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है । इस स्थान के बारे में लोगों की बड़ी श्रद्धा है । बताते हैं कि महाभारत काल में पांडव अज्ञातवास के दौरान यहाँ रुके थे और शक्ति रूपणी माँ की उपासना की थी तभी से ये शक्ति पीठ यहां है। 

बताया जाता है कि मेला आज से शुरू हो रहा है। यह नौ दिन तक चलेगा।मंदिर प्रचारक कमलेश गुप्ता का कहना है कि यहां मांगी गयीं मुरादे ज़रूर पूरी होती हैं ।इस चैत्र रामनवमी के दौरान हज़ारो श्रद्धालु अपनी श्रद्धा के साथ यहां आते हैं और माँ भगवती के चरणों में शीश झुकाते हैं।

मंदिर कमेटी के अध्यछ मदन गौड़ और महामंत्री राम मिलन बाल्मीकि ने बताया की मेले की विधिवत तयारी हो चुकी है  मेला उद्घाटन नव निर्वाचित विधायक अमर सिंह चौधरी के द्वारा होगा ।

मेले में बच्चो के मनोरंजन के लिए झूला और खेलने कूदने के साधनों का पूरा इंतेज़ाम है

 

Leave a Reply