विधायक अमर ने किया भिरंडा माता मेले का उदघाटन, किया विकास का वादा
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। पिछले कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्री समय माता भिरंडा के स्थान पर भव्य मेले का आयोजन किया गया है । इस स्थान के बारे में लोगों की बड़ी श्रद्धा है । विधायक अमर सिंह ने मेले का शुभारंभ करते हुए विकास का वादा किया है।
जनचर्चा के अनुसार महाभारत काल में पांडव अज्ञातवास के दौरान यहाँ रुके थे और शक्ति रूपणी माँ की उपासना की थी तभी से ये शक्ति पीठ यहां है। समय माता मन्दिर समिति भिरंडा शोहरतगढ़ की अगुवाई विधायक चौधरी अमर सिंह की अध्यक्षता में श्रीराम जानकी मंदिर परिसर से समय माता की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा पूरे नगर सहित गड़ाकुल तिराहा व नीबी दोहनी होते हुए समय माता मन्दिर समिति भिरंडा पर जाकर समाप्त हुई। इस बीच समय माँ के भक्तों द्वारा गाजे-बाजे के साथ मां के जयकारों से पूरे नगर सहित आस-पास का क्षेत्र गुंजयमान हो उठा।तत्पश्चात लोकप्रिय विधायक चौधरी अमर सिंह द्वारा नवरात्र के इस महान पर्व पर भिरंडा समय माता मेले का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया।
इस दौरान विधायक अमर सिंह ने वहां उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए भिरंडा रोड़ पर अधूरे सड़क का निर्माण, भिरंडा रोड़ पर पुल का चौड़ीकरण, भिरंडा पोखरे पर घाट का निर्माण एवं सुंदरीकरण, भिरंडा मंदिर परिसर से चोड़ार तक सड़क निर्माण, भिरंडा मंदिर परिसर में सत्संग भवन का निर्माण सहित आदि कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया।
ज्ञातब्य हो कि भिरंडा समय माता मेला बुद्धवार से शुरू हो गया है। यह नौ दिन तक चलेगा। मंदिर प्रचारक कमलेश गुप्ता का कहना है कि यहां मांगी गयीं मुरादे ज़रूर पूरी होती हैं। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मदन गौड़ और महामंत्री राम मिलन बाल्मीकि ने बताया की मेले की विधिवत तयारी हो चुकी है। इस दौरान शिवचन्द भारती, रमेश तिवारी, लवकुश सैनी, बृजेश वर्मा, सुबाष यादव, सतीश मित्तल, राम सेवक गुप्ता, शिव अग्रवाल, धीरेन्द्र चौधरी, पिन्टू पटेल, राजेन्द्र गौतम, विजय बहादुर गौतम, लवकुश
चौधरी, लालजी चौधरी, अब्दुल गफ्फार, किशना चौधरी, राजेन्द्र राजभर, मनोज मित्तल, राजकुमार मोदनवाल, डा.राजकुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।