मंत्री जयप्रताप ने कहा कि पुलिसकर्मियों का तबादला हो, बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करे प्रशासन

April 1, 2017 6:29 PM0 commentsViews: 1094
Share news

नजीर मलिक

234
सिद्धार्थनगर। यूपी सरकार केे आबकरी एवं मद्य निषेध मंत्री जयप्रताप सिंह ने कहा है जिले में एक ही स्थान पर टिके पुलिस अफसर का तबादल करना जरूरी है। इसके अलावा देहातों में 16 और शहरी क्षेत्रों में 20 से 24 घंटे बिजली सप्लाई सुनिश्चित होनी चाहिए। अन्यथा प्रशासन को जवाब देना पड़ेगा।

आज यहां अम्बेडकर सभागर में आयोजित विधायकों व अफसरों की बैठक में मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि बिना किसी भेद-भाव के जनता की समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण कराया जाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। मन्त्री ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि पुलिस विभाग के जो अधिकारी व कान्सटेबल एक स्थान पर काफी समय से है उन्हें स्थानान्तरण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
उन्होंने विद्युत व्यवस्था के सम्बन्ध में अधि. अभि. विद्युत को निर्देश दिया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रान्सफार्मर 72 घन्टें में बदलने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसलिए कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घन्टे एवं शहरी क्षेत्रों 20-24 घन्टे विद्युत की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंनेजनपद में कच्ची शराब का कारोबार बन्द कराने की बात कही।

जनपद की समस्त सड़कों के साथ मंडी परिषद की सड़कों की मरम्मत का कार्य समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि समस्त विद्यालयों को समय से खोले एवं समय से बन्द करें। सस्ते गल्ले/राशन वितरण हेतु एक समग्र पारदर्शी व्यवस्था लागू की जाये।
सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त अधिकारी प्रशासनिक कार्यो के प्रति संवेदनशील एवं सामाजिक हित में कार्य करें। सभी नवनिर्वाचित विधायक सभी अधिकारियों को सहयोग करे। सांसद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में सरकार द्वारा गेहूॅ खरीद के लिए 80 लाख टन गेहूॅ खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इससे पूर्व डीएम सूर्यपाल गंगवार व एसपी राकेश शकर सहित अन्य वरिष्ठ अफसरों ने मंत्री जयप्रताप का स्वागत किया। बैठक में विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र सिंह इटवा विधायक सतीशएचंनद्र द्धिवेदीए शोरतगढ़ विधायक अमर सिंह व कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही उपस्थित रहे।

Leave a Reply