एक मुस्लिम ने सीएम को लिखा पत्र, कहा- सौ दिन में गोहत्या बंद कर सकता हूं
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। जिले के समाज सेवी और फ्यूचर इंडिया के चेयरमैन मजहर आजाद ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर दावा किया है कि वह सौ दिन में प्रदेश में गोहत्या पूरी तरफ से बंद करा सकते हैं। उन्हें बस सीएम से इसके लिए वैधानिक अधिकार चाहिए। इसके लिए वे कोई वेतन भत्ता नहीं लेंगे।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में मजहर आजाद ने लिखा है कि योगी जी प्रदेश की जनता आपको एक राजनेता से ज्यादा एक गौप्रेमी के रूप में जानती हैै। आपने गौ हत्या रोकने का हर सम्भव प्रयास किया। आपके प्रयास से गौहत्या में कमी तो जरूर आयी लेकिन रूकी नहीं।
उन्होंने ने कहा है कि शायद पूर्व की सरकारें इस संवेदनशील विषय पर इतनी गम्भीर नहीं थीं। लेकिन अब तो आपकी सरकार है और दो तिहाई बहुमत की सरकार है। फिर भी जितनी गौहत्या/तस्करी पहले होती थी उसमें गिरावट नहीं आयी है। पहले की तरह आज भी चोरी छिपे गौवंशीय पशु काटे जाते हैं और तस्करी भी होती है।
मजहर आजाद ने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाते हुए कहा कहा है कि शत प्रतिशत गौहत्या रूक सकती है। मुझे कोई प्रोटोकाल या वेतन नहीं, गौवंशीय पशुओं की हत्या/तस्करी रोकने के लिए अधिकारिक नियुक्ति चाहिये। मैं इस बात का शपथ पत्र देने के लिए तैयार हूं कि अधिकारिक नियुक्ति होने पर मात्र 100 दिन के बाद पूरे प्रदेश में एक भी गौवंशीय पशु की हत्या या तस्करी होती है तो हर हत्या/तस्करी पर मैं अपनी एक-एक अंगुली काट कर देता रहूंगा।
उन्होंने कहा है कि यदि आप मुझे इस कार्य के लिए नियुक्त नहीं कर सकते तो आप मिलने का समय दीजिए। मेरे पास वह फार्मूला है कि यदि उसे लागू कर दिया जाय तो बिना किसी कठोरता, अराजकता और उग्रता के पूरे प्रदेश से गौवंशीय पशुओं की हत्या व तस्करी को रोका जा सकता है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप इस पत्र को गंभीरता से लेंगे क्योंकि आप मुख्यमंत्री बाद में, पहले गौसेवक हैं।
11:17 PM
देशहित,व समाज के लिये अच्छा कार्य।