अवैध खनन में ब्लाक प्रमुख पर मुकदमा, एक अन्य रेत माफिया की जेसीबी व ट्राली सीज
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। मिश्रौलिय थाने की पुलिस इस वक्त खनन मफियाओं के पीछे पड़ गई है। कल उसने बालू खनन के आरोप में मिश्रौलिया के बलाक प्रमुख के खिलाफ मुकदमा कायम किया तो आज जिले के एक अन्य खनन मफिया की ट्राली ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन को का पकड़ कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिये।
खबर के मुताबिक मिश्रौलिया थाना क्षेत्र में पुलिस लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करती दिख रही है। कल की तरी आज भी उसने थाना क्षेत्र के भलुहिया भठठे के पास अबैध खनन कर रहे एक जेसीबी मशीन जो बिना नंबर की थी और एक मिटटी लदी ट्रैक्टर ट्राली थाना प्रभारी अखिलानन्द उपाध्याय के निर्देशन में उपनिरीक्षक शमशेर सिंह यादव टीम के साथ पकड़कर थाने ले आये और धारा 4/21 खान खनन अधिनियम 172, 196, 177,207 एमबी एक्ट की कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया।
जेसीबी के चालक का नाम बाबू खाँ है जो देवरिया जिले के सेमरा गाँव का निवासी बताया जा रहा है और ट्रैक्टर चालक का नाम छोटू है, जो थाना क्षेत्र के भलुहिया गाँव का निवासी है।गाड़ी चालको को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। पुलिस के मुताबिक यह भी एक मफिया का काम है। जिसका खुलासा शीघ्र किया जायेगा।
इसी प्रकार कल इसी पुलिस ने बालू खनन करते कुछ लोगों और वाहन को पकड़ा था। जांच में यह बात सामने आई थी कि यह काम खुनियाव ब्लाक प्रमुख व सपा नेता तौलेश्वर निषाद करा रहे थे। पुलिस के मुताबिक यह काम वर्षों से जारी था। लेकिन प्रदेश के एक सपा नेता माता प्रसाद का करीबी होने के कारण पुलिस उनपे हाथ नहीं डाल रही थी, लेकिन सत्ता बदलते ही पुलिस ने उन पर मुकदमा कायम कर दिया।