वाह रे व्यवस्थाǃ कमिश्नर डीएम की मौजूदगी में सोते रहे अधिकारी

May 3, 2017 2:58 PM0 commentsViews: 468
Share news

आरिफ मकसूद

इटवा के तहसील दिवस में खराटे मारते सरकारी खिदमतगार

इटवा के तहसील दिवस में खराटे मारते सरकारी खिदमतगार

इटवा, सिद्धार्थनगर ।अगर मंउल और जिले के दो आला अधिकारी किसी कार्यक्रम में हों और सरकारी कर्मी उनकी मौजूदगी में ही खर्राटे मारें तो इस व्यवस्था का उपर वाला ही मालिक है। बात हो रही है इटवा तहसील की, जहां जिलाधिकारी कुणाल सिलक की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में कमिश्नर के आने की खबर पर फरियादियों का हुजूम उमड़ पड़ा। लेकिन दो आला अफसरों के आगमन के बावजूद अधिकारी सोते रहे  और दोनों अफसर लाचार से देखते रहे।

तहसील के मीटिंग हाल में आयोजित तहसील दिवस में  कमिश्नर डॉ. दिनेश कुमार सिंह  जिलाधिकारी कुणाल सिलकु बम पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने मिलकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। लेकिन हैरत की बात है कि कमिश्नर की मौजूदगी के बावजूद अधिकारी आयोजन स्थल पर खर्राटा मारते रहे।

गौरतलब है कि जब आला अफसरों की मौजूदगी में अधीनस्थों की यह हालत है तो  जब यह अफसर, कर्मचारी स्वयं के मालिक होते होंगे, तो क्या करते होंगे। लोगों ने क्षेत्रीय विधायक का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है। वैसे इस कार्यक्रम में 60 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें  से 10 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका।

Leave a Reply