सदस्यता अभियान के तहत 100 लोगों को दिलाई समाजवादी सदस्यता

May 9, 2017 2:42 PM0 commentsViews: 129
Share news

एम. आरिफ

21

इटवा, सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव सत्यानन्द सिंह के नेतृत्व में ग्राम सेमरी में समाजवादी पार्टी सदस्यता भर्ती अभियान कैम्प का आयोजन कर 100 लोगों को समाजवादी सदस्यता दिलाई गई। उन्हें समाजवाद के पालन करने का संकल्प भी दिलाया।

इस अवसर पर जिला महासचिव सत्यानन्द सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा गरीब, मजदूर, पिछड़े, किसानों के हकों के लिए संघर्ष किया है और अपनी सरकार कार्यकाल के दौरान उनके विकास के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है। वर्तमान प्रदेश सरकार की कार्यशैली से प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा हो चुका है। उन्होंने ने कहा कि समाजवादी पार्टी अभियान जनपद में पूरे जोर शोर से चल रहा है और प्रतिदिन सैंकड़ों लोग समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

Leave a Reply