अडानी का पैसा डूब न जाये, इसलिए मोदी जी पाक पर हमला नहीं कर रहे- सांसद आलाक तिवारी
ओजैर खान

बढ़नी, सिद्धार्थनगर। सोमवार को बढ़नी क्षेत्र के समाजवादियों ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सदस्यता अभियान कैम्प का आयोजन किया, कैम्प में लगभग चार सौ सदस्य बनाये गये। इस मौके पर सदस्यता अभियान कैम्प के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद आलोक तिवारी ने आरोप लगाया कि चूंकि मोदी जी के मित्र अडानी का पाकिस्तान में काफी पैसा लगा है, इसलिए वह पाक पर हमला नहीं कर रहे हैं।
सांसद ने सदस्यता अभियान कार्यक्रम के बाद सभा को संबोधित करते हुये सांसद अलोक तिवारी ने कहा उक्त कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से कहा आप लोग गाँव गाँव जाकर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनायें और सपा सरकार के समय मे चलाये गये समाजवादी पेंशन आदि कार्यक्रम बंद कर दिये गये के बारे मे बतायें।
आलोक तिवारी ने कहा अब तक 773 सैनिक सीमा पर शहीद हो चुके हैं। दूसरे के शासन में पाक को लब लेटर लिखने का आरोप लगाने वाले मूक दर्शक बने हुये हैं। ऐसे में पाक का दूतावास तुरन्त बंद करना चाहिए । उन्होंने कहा अडानी ग्रुप का पैसा पाक में लगा है इस नाते मोदी पाक पर हमला नहीं कर रहे हैं ।
आलोक तिवारी ने कहा अब तक 773 सैनिक सीमा पर शहीद हो चुके हैं। दूसरे के शासन में पाक को लब लेटर लिखने का आरोप लगाने वाले मूक दर्शक बने हुये हैं।
उन्होंने कहा सपा सरकार के समय भाजपा अपराध का बाढ़ आ जाने का प्रोपेगंडा करती थी अब योगी राज के दो माह मे जितना अपराध हो गया है, सपा समय में एक वर्ष में नहीं हुआ । छ: माह तक हम लोग अभी योगी सरकार के काम काज का आकलन करेंगे उसके बाद विपक्ष का रोल निभाते हुये हर जनहित के मुद्दे को उठाते हुये सड़क से संसद तक सरकार के नाक मे दम कर देंगे ।
उक्त अवसर पर अफसर रिज्वी, निसार बागी , खलकुल्लाह खाँ,जावेद खान,शकील अहमद,गुलाम गौस,तबारक खाँ,सत्यानंद सिंह,आशीष अग्रहरि,मौलाना मुईद,राजेन्द्र यादव,अरविन्द पान्डेय,असमत खान,बच्चा यादव, रईश, अजीज, पंकज तिवारी, मौलाना दाउद आदि सैकड़ों वर्कर मौजूद रहे ।कार्यक्रम के संयोजक निसार बागी व शकील रहे ।
Click here to Reply or Forward
|