एसएसबी ने दस लाख की नेपाली शराब और सुपारी बरामद किया

June 1, 2017 12:59 PM0 commentsViews: 807
Share news

ओजैर खान

tasker

बढ़नी, सिद्धार्थनगर। एसएसबी 50वीं वाहिनी के जवानों ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे नेपाल सीमा के निकट बगही गाँव के बाहर पिलर संख्या 565 के समीप एक टाटा 407 में लदी 183 पैकेट (5490 बोतल) नेपाली शराब और 41 बोरा विदेशी सुपारी बरामद किया। बरामद सामान लगभग 10 लाख का बताया जाता है।

वाहन का ड्राईवर जो कि नेपाल के वार्ड संख्या चार सेमरा,कृष्णानगर नेपाल का दिनेश पुत्र राजू को एसएसबी ने गिरफ्तार कर लिया।ड्राईवर ने बताया कि बरामद नेपाली शराब व विदेशी सुपारी बढ़नी के किसी गोपाल का है।

बरामद सामान का अनुमानित मूल्य नौ लाख छः हजार रुपये आंकी गयी है।पकड़े गये सामान व ड्राईवर को कस्टम बढ़नी के सुपुर्द कर दिया गया।इस मौके पर कम्पनी कमाण्डर इंस्पेक्टर सुमित कुमार पाण्डेय, मुख्य आरक्षी अशोक शर्मा, आरक्षी सुरेश, अप्पू गोगोई,योगेन्द तोमर, मोनू पाठक आदि जवान मौजूद थे।

Leave a Reply