शक्ति मणि के निधन पर पत्रकारों शोक सभा, श्रद्धांजलि

June 8, 2017 2:16 PM0 commentsViews: 459
Share news

अजीत सिंह

dh

सिद्धार्थनगर। जनपद के डुमरियागंज स्थित तुरकौलिया निवासी युवा पत्रकार व पूव जिलाध्यक्ष नरेन्द्र मणि त्रिपाठी के पुत्र शक्ति मणि त्रिपाठी का मंगलवार की देर रात आकस्मिक निधन हो गया जिससे मीडिया जगत सहित जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर दौड़ गयी। निधन की खबर के उपरांत प्रेस क्लब अध्यक्ष एमपी गोस्वामी के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।

शोकसभा के दौरान दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को साहस व सहन शक्ति प्रदान करने की कामना की गई। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष एमपी गोस्वामी ने कहाकि युवा पत्रकार शक्ति मणि त्रिपाठी आज हमारे बीच नहीं है। जिससे मीडिया जगत में एक अपूर्णनीय क्षतिहुई है। चूंकि शक्ति मणि त्रिपाठी मृदुभाषी एवं लेखनी के धनी रहे हेै। समाज में उनकी एक अलग पहचान थी। ऐसे में मीडिया जगत ने एक होनहार ओैर जुझारू पत्रकार को खो दिया जिसकीभरपाई करना मुश्किल है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नजीर मलिक ने गहरादुख व्यक्त करते हुए कहा कि शक्ति मणि त्रिपाठी के आकस्मिक निधन से सिद्धार्थनगर जनपद की मीडिया की बेहद शोकाकुल और मर्माहत हैं। इस अवसर पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष राकेश यादव, कोषाध्यक्ष राशिद, संगठन मंत्री प्रदीप वर्मा, वरिष्ठ पत्रकारसिंहेशठाकुर, कैलाश नाथ द्विवेदी, परवेज अहमद, परवेज खान, सलमान आमिर, मनीष जायसवाल, अजीत सिंह, अभिष्ोक श्रीवास्तव, श्याम सुन्दर त्रिपाठी, रिंकू श्रीवास्तव, हीरालाल मद्धेशिया, डा. जावेद कमाल, अर्जुन सिंह लोधी, अनिल, सत्यम सहित दर्जनो पत्रकार उपस्थित हे।

Leave a Reply