बालू खनन में एक गिरफ्तार,एसएसबी धर पकड़ कर रही और पुलिस सो रही
ओजैर खान
बढ़नी, सिद्धार्थनगर। हाई कोर्ट व सरकार के सख्त रोक के बाद भी ढेबरूआ थाना क्षेत्र में पुलिस के आँख मूँद लेने से अवैध बालू खनन् जारी है , गुरूवार की सुबह बढ़नी एसएसबी की रात्रि गस्ती टीम ने क्षेत्र के घुरहिया नदी से अवैध बालू खनन् कर टै्क्टर ट्रॉली पर लादकर ले जाते समय एक व्यक्ति को पकड़ा , उसने अपना नाम अल्ताफ निवासी रेड़वरिया थाना ढेबरूआ बताया।
एसएसबी के अनुसार उसने 15 दिनों से अवैध बालू खनन् कर क्षेत्र के जरूरतमंदो में बालू बेचने की बात कबूली है। गश्ती टीम के लीडर निरीक्षक चन्द्रशेखर ने बताया अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली व अभियुक्त को ढेबरूआ पुलिस को लिखा पढ़ी कर सौंप दी गयी है ।
पुलिस ने अवैध बालू खनन् एक्ट की धारा 4/21 व 379, 411लगाकर कार्यवाही कर दी है ।गस्ती टीम मे हे.का.राजेश तोमर, आरक्षी रामलाल, मोहन सिंह, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे ।क्षेत्र के दर्जनों लोगों का कहना है जरुरत मंदो को एक बोरी बालू नदियों से ले जाने पर रोक है वहीं खनन् माफिया जिम्मेदारों को मैनेज कर अवैध वालू खनन् कर रहे हैं ।
लोगों ने कहा हाल में एसएसबी ने जहाँ संसरी घाट वगैरा से चार बार अबैध वालू पकड़ा वही थाने के हल्का सिपाहियों को अवैध बालू खनन् क्यों नहीं दिखाई पड़ता है । अवैध खनन् रोकने हेतु , लोगों ने डीएम को पत्र भेजकर बालू पकड़े गये क्षेत्र के हल्का सिपाहियों पर जाँचकर उचित कार्यवाही की माँग की है ।