टीबी रोग अधिकारी का विडियो वायरल, बोले– 10 हजार रिश्वत दे दो, वेतन ले लो
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। यहां जिला अस्पताल के क्षयरोग अधिकारी का एि कथित आडियो आज वायरल हुआ है,जिसमें टीवी रोग अधिकारी पीपी राय अपने अपने एक अधीपस्थ कर्मचारी को हड़का रहे हैं और कह रहे हें कि अगर वेतन लेना है तो पांच दस हजार रिश्वत दे जाओ।सोचिये अगर अफसर अपने ही मातहत को इस तरह लूटते हैं तो आम जानता से किस तरह पेश आते होंगे।
वायरल आडियों के मुताबिक फोन पर विभागीय कर्मी और डा. पीपी राय में दुआ सलाम के बाद कर्मचारी कहता है कि साहब मेरी सेलरी नहीं बनी है। उसे बना दीजिए। जवाब में डा. राय उससे कहते हैं कि तुम्हारे घर डिलीवरी हुई, हमनेउस दौरान तुम्हे छुटटी दी और अभी तक दावत भी नहीं खिलाई। जवाब में कर्मचारी कहता है कि साहब दावत कौन बड़ी चीज है खिला दूंगा। डा. राय कहते हैं कि दावत न खिलाओ, पांच दस हजार दे दो मै खुद दावत खा लूंगा।
जवाब में कर्मचारी उनसे कहता है कि उसकी सेलरी इतनी नहीं है, कि वह दस हजार दे सकता है, इस पर डाक्टर साहब उसे ऊंच नीच समझाते हैं। कर्मचारी फिर अपनी किसी अन्य फाइल के बारे में कहता है। डा. साहब फिर कहते हैं कि उसमें जो मर्जी हो दे देना, लेकिन वेतन वाले मामले में पूरा देना होगा। आखिर में कर्मचारी आवास पर मिलने की बात कह कर बात समाप्त करता है।
इस प्रकार की घटनाएं यहां सिद्धार्थनगर के सरकारी हल्के में आम हैं, मगर मजरल है कि कोई बड़ा अफसर इनके खिलाफ कार्रवाई करे। जिला क्षय रोग अधिकारी से सम्पर्क की कोशिश नाकाम रही, परन्तु सीएमओ राजेन्द्र कपूर ने कहा कि मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जायेगी। यानी वही पुराना रटा रटाया जवाब।