17 साल बाद ओलम्पिक संघ का चुनाव, विधायक विनय शंकर बने अध्यक्ष
एस.पी. श्रीवास्तव
गोरखपुर। जिला ओलम्पिक संघ गोरखपुर के चुनाव में चिल्लूपार के बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी को अध्यक्ष चुना गया है। यह चुनाव 17 साल बाद हुआ है। विनय शंकर ने निर्वाचन के बाद गोरखपुर में राष्ट्रीस स्तर की खेल प्रतियोगिता कराने का वादा किया है।
जानकारी के अनुसार गोरखपुर में आलम्पिक संघ के राष्ट्रीय महासचिव आनंदेश्वर पांडेय की देखरेख रेख में विनय शंकर तिवारी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा मनुरोज यादव को कुश्ती, प्रभात पांडेय को बैडमिंटन व संजय श्रीवास्तव को वालीबाल की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा कुणाल मणि त्रिपाठी, बैजनाथ मिश्र को संघ का एपायक्ष और रामजी अग्रवाल को सचिव चुना गया है।
इस अवसर पर विनय शंकर ने सभी का आभार व्व्यक्त करते हुए कहा कि खेल के प्रति उनकी बहुत रुचि है। वह लोगों से राय मश्वरा कर जल्द ही गोरखपुर मेंराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता के आयोजन की रूपरेख बनायेंगे। बैठक में मकसूद, आज़ाद अहमद, सूरज जयसवाल, गौरव दुबे, अन्नू मलिक, नदीमुद्दीन, हितेश तिवारी, सनी तिवारी, पिंटू रॉय, इरशाद, शाहिर, टेलहु सोनकर आदि उपस्थित रहे।