गोहत्या के आरोप में तीन को जेल भेजा गया
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना क्षेत्र के ग्राम घिराऊजोत में हुई कथित गोहत्या के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीनों आरोपी स्थानीय और मोहाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके नाम विभाग ने पुलिस टीम को 5 हजार का इनाम भी दिया है। मगर इस गिरफ्तारी को क्षेत्रीय जन पचा नहीं पा रहे हैं। लोगों ने पुलिस की नीयत पर शंका उठाई है।
सीओ सदर अकमल खान ने आज प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि गत २४ तारीख को घिराऊ जोत में पाये गये गोवंशी अवशेष के केस का खुलासा हो गया है। बछड़े की हत्या जमालुद्दीन ग्राम घिराऊजोत, हजीत अली ग्राम पिपराजोत तथा आरिफ ग्राम हाजीजोत थाना मोहाना ने मिल कर की थी और उनका मांस आपस में बांट लिया था।
पुलिस ने बताया कि मोहाना थानाध्यक्ष राम बिलास यादव की अगुआई में पुलिस टीमने इस केस का खुलासा किया तथा उनके पास से दो अदद चाकू बरामद किया। इस पर एसपी सिद्धार्थनगर ने खुश होकर उन्हें ५ हजार के इनामकी भी घोषण की है। दूसरी तरफ क्षेत्र में चर्चा है कि पुलिस ने अपना दामन बचाने के लिए निरापराधों को जेल भे दिया है। असल हत्यारा कोई और है।