मंत्री जी के फीडर पर निरंतर बिजली, मगर कटौती से पूरे जिले में हाहाकार, काम धंधा चौपट
––– योगी राज में लोग याद कर रहे अखिलेश के कार्यकाल की बिजली सप्लाई
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। जिले में चारों तरफ बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। उमस भरी गर्मी के इस मौसम में नागरिकों को बिजली की बेहद जरुरत है, मगर सरकारी अमले से लेकर हुक्मरान तक सोते दिखाई दे रहे हैं। जिले के आबकारी मंत्री के फीडर पर २४ घंट की सप्लाई दी जा रही है और जनता बेहाल है। ऐसे में लोग बाग खुल कर कहने लगे हैं कि अखिलेश यादव की सरकार में बिजली की हालत इस सरकार से बहुत अच्छी थी।
जिले के शहरी और देहाती क्षेत्रों में चौबीस और अठारह घंटे बिजले सप्लाई का सरकारीफरमान है, लेकिन इन दोनों क्षेत्रों में बिजली शेडयूल खत्म हो चुका है। बिजली कब आयेगी और कब जायेगी किसीको पता नहीं। एडवोकेट अनिरुद्ध कुमार यादव कहते हैं कि अखिलेश के जमाने में बिजली को लेकर जनमानस मेंशिकायत नहीं थी। लेकिन अब जगहजगह हो रहे प्रदर्शन बताते हैं कि हालात बुरे हैं।
मीडिया से जुड़े सुशील मिश्रा की माने तो उनके बर्डपुर इलाके में बिजली छः से दस घंटे मिलती है।बच्चेरात भर गर्मी और मच्छर से छटपटाते हैं और महिलाएं सरकार को कोस कर समय काटने पर मजबूर हैं। बढ़नी, बांसी की रिपोर्टस के मुताबिक गांवों में कई कई दिन बिजली के दर्शन नहीं मिलते। बांसी फीडर पर जरूर बिजली मिलती है क्योंकि इसी फीडर के तहत आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह का घर पड़ता है।
बिजली कटौती से सिर्फ आम नागरिक ही नहीं व्यापारी, नौकरी पेशा भी परेशान हैं। व्यापारियों का कहना है कि भयानक बिजली कटौती से उनका बहुत नुकसान हो रहा है। दिन में गर्मी के कारण लाग खरीदारी करने नहीं निकलते। तो शाम को दुकानों पर अंधेरे के कारण दुकानदारी कठिन होती है। जेनरेटर से कितना काम लिया जा सकता है।
इस बारे में कोई जनप्रतिनिधि कुछ भी ध्यान नहीं दे रहा है।बांसी के विधायक और मंत्री जयप्रताप सिंह भी जिले में बिजली का संकट मानते हैं। लेकिन उनका यह कहना है कि उन्होंने इस बारे में सरकार को पत्र लिखा हैं। हालांकि सूत्र बताते हैं कि मंखी जी ने अपने फीडर पर बिजली को चौबीस घंटे बहाल करवा रखा है। सरकार और मंत्री के इस रुख को देख कर जनता अब अखिलेश यादव केकाल में मिली बिजली का सप्लाई याद करने लगी है।