नाले की समस्या से दस साल से जूझ रहे थे बड़हलगंज निवासी, अब मिलेगी राहत
अजीत सिंह
गोरखपुर। चिल्लूपार विधानसभा के बड़हलगंज निवासी नाला के सफरई न होने से पिछले दस साल से गंदगी और बीमारी से जूझ रहे थे, इतने लम्बे समय के बाद अब जाकी बड़हलगंज टाउन के मुख नाले की सफाई का काम शुरू हुआ है। इसके लिए लोग बड़हलगंज के बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी की प्रशंसा कर रहे हैं।
दरअसल टाउन का मुख्य नाला पिछले दस साल से जाम होकर पड़ा थी। कई जगह तो नाला पटक कर जमान का यहसास कराता था। इस वजह से पूरे टाउन में जगह जगह गंदे पानी का जलजमाव था और लोगों के लिए सरदर्द बना हुआ था। जिसके कारण बारिश पानी दुकानों और घरों में भी पहुंच जाता था। नाले की सफाई स्थानीय लोगों की प्रमुख मांग थी।
युवा नेता कुणाल मणि त्रिपाठी कहते हैं कि पूर्व विधायक से लोग पिछले दस साल से नाले की व्यवस्थ के लिए कहते रहे, मगर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। उनके मुताबिक नये विधायक विनय शंकर तिवारी भैया ने नगरवासियों की इस समस्या को पहचाना और इस दिशा में शासन स्तर से प्रयास कर बजट की व्यवस्था कराई।नाले की हालत कितनी जटिल होगी, इसका अंदाजा इसी से लग जाता है कि नाले की सफाई के लिए जेसीबी मशीन लगानी पड़ रही है।
बड़हलगंज के लोगों का कहना है कि काश यह काम पूर्व में तत्कालीन विधायक ने करा दिया होता तो आज बड़हलगंज बीमारों का टाउन नहीं बना होता। स्थानीय व्यापारी जीमू, बबलू, राकेश गुप्ता, राहुल, सोनू गुप्ता, बबलू नायक, मनोज गुप्ता आदि नेइिसके लिए विधायक विनय शंकर तिवारी का आभार व्यक्त किया है और विधायक जी ने भी नाले की सफाई बनाये रखने के लिए नगरवासियों से अपील की है।