सर्तकता एवं निगरानी समिति की बैठक गुणवत्ता पूर्ण कार्यों पर बल
संजीव श्रीवास्तव
सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी समिति की बैठक में गुणवत्ता पूर्ण कार्यों पर बल दिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद जगदम्बिका पाल ने कार्यदायी संस्थाओं से समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
सांसद ने बैठक से गायब अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जताते हुए इनसे स्पष्टीकरण लेने तथा एक दिन का वेतन काटने का जिलाधिकारी को निर्देश दिया। विभागीय समीक्षा के दौरान नलों को रिबोर करने के मामले में जलनिगम की सुस्ती पर कड़ा असंतोष जताया गया और इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा जिला पंचायत राज विभाग, लोकनिर्माण विभाग, इन्दिरा आवास, डा राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, वृद्धा, विधवा पेंशन आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा सुरेन्द्र कुमार, सीडीओ अखिलेश तिवारी, उप कृषि निदेशक डा राजीव कुमार, पीडी प्रदीप कुमार पांडेय, विधायक मलिक कमाल युसूफ, शिक्षक विधायक धु्रव कुमार त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम वर्मा, मो जफर, राजमणि पांडेय आदि की उपस्थिति रही।