समाधान दिवस पर दो थानों में 13 मामले निपटाये गये
दानिश फ़राज़/ अमित श्रीवास्तव शोहरतगढ़/ मिश्रौलिया ,सिद्धार्थनगर। थाना दिवस के अवसर पर गत दिव जिले के दो थानों पर कुल 13 मामले निपटाये गये। इसमें दस मामलों का निस्तारण शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ। पूरे जिले में निस्तारित मामलों की तादाद 109 रही। हमारे शोहरतगढ़ रिपोर्टर के अनुसार थाना शोहरतगढ़ में समाधान दिवस के अवसर पर 10 मामले राजस्व विभाग से संबंधित आये और सारे मामले निस्तारित हुए। राजमन दुबे पुत्र अभिमन्यु निवासी मढ़वा का जमीन विवाद का मामला आया जिसे राजस्व विभाग के सहयोग से सुलझाया गया।शिवप्रकाश पुत्र निवासी चोड़ार का रास्ते सम्बन्धी विवाद को भी सुलह करवा कर समाप्त किया। नगर पंचायत की श्रीमती सूर्यमती पत्नी धमालू सा. बसहिया टोला रामगढ़ थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर जमीन सम्बन्धी विवाद और इंद्रेश कुमार पुत्र वेंकटश्वर निवासी मिल कालोनी का जमीन का विवाद लेखपाल के माध्यम से दूर किया। इसी प्रकार से 10 मामलों का निस्तारण किया गया इस दौरान उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शिव सिंह एवं थानाध्यक्ष श्री शमशेर बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे। हमारे मिश्रौलिया रिपोर्टर के अनुसार स्थानीय थाने पर इटवा के उपजिलाधिकारी जुवेर बेग की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान इटवा सर्किल के सी.ओ. महेन्द्र सिंह देव भी मौजूद रहे। समाधान दिवस में कुल तीन मामले आये एक का मौके पर निस्तारण हुआ।समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह,लेखपाल सुनील,अशोक कुमार,दिनेश कुमार,नजीर अहमद आदि लोग मौजूद रहे। |