ग्राम प्रधान ने स्कूली बच्चों में किया ड्रेस वितरण
राजेश पांडेय
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र के बहेरिया व धनुआडीह उर्फ हजिरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय मे गुरूवार को स्कूली बच्चों मे ग्राम प्रधान दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे द्वारा स्कूली ड्रेस वितरित किया गया। जिसे पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे।
इस मौके पर ग्राम प्रधान छोटे पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयो मे शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयत्नशील है।जिसमे सहयोग के लिए हम सभी को आगे आकर अधिक से अधिक बच्चो का नाम परिषदीय विद्यालयो मे नामांकित कराना होगा।
इसके बाद बव्वों को डेस वितरित कियागया। इस दौरान इं प्रधानाध्यापक बहेरिया पूर्णमासी, धनुआडीह के भाष्कर,ओम प्रकाश पाण्डेय,संजय,सुमित सिह,कमलचंद, विवेक, निर्मला, राम अचल यादव, मिथलेश पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय,दुर्गेश पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
इसके बाद बव्वों को डेस वितरित कियागया। इस दौरान इं प्रधानाध्यापक बहेरिया पूर्णमासी, धनुआडीह के भाष्कर,ओम प्रकाश पाण्डेय,संजय,सुमित सिह,कमलचंद, विवेक, निर्मला, राम अचल यादव, मिथलेश पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय,दुर्गेश पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।