सैलाब को लेकर उग्रसेन ने सरकार को कोसा, योगी को जुमलेबाज कहा
नज़ीर मलिक
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ से सपा प्रत्याशी रहे समाजवादी नेता उग्रसेन सिंह ने जिले में आये सैलाबी को लेकर शासन और प्रशासन को जम कर कोस। यही नहीं मुख्यमंत्री को जुमलेबाज तक कहा। उन्होंने कहा कि अभी तक सैकड़ों गावों में राहत नहीं पहुंची। आखिर ज़िल प्रशासन क्या कर रहा है।
यहाँ एक बयान में उग्रसेन सिंह ने कहा है कि ज़िले में 10 दिन से कहर जारी है। अभी भी सैकड़ों गाँव पानी से घिरे हैं, मगर शासन और प्रशासन उन्हें न तो नाव उपलब्ध करा सका न ही रहत वितरण कर पा रहा है। लगता है कि गरीबों की चीख पुकार को वे जान बूझ कर अनसुनी कर रहे हैं।
उग्रसेन ने कहा कि यह एक आपदा है, जो किसी भी सरकार के समय में आ सकती है। शासन प्रशासन का काम है उनकी सुरक्षा का इंतज़ाम करना,लेकिन ये पहली सर्कार है जो इस मामले में फेल साबित हुई। यही नहीं यहाँ के अफसरों ने कुछ नावें तब मंगाईं जब बाढ़ उतरने लगी। उनकी तादाद इतनी कम है कि आज भी अनेक गाव बिना नाव के जूझ रहे हैं।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी आलोचना की और कहा कि उन्होंने ने सिद्धार्थनगर में कहा कि लापरवाह बख्शे नहीं जाएंगे। उनक्का यह बयान जुमले से ज़्यादा नहीं है। गावो में नाव नहीं है। राहत वितरण की रफ़्तार चींटी की चल है। 5 बंधे टूट गए। 17 लोग मर गए, फिर भी सीएम चुप हैं। लिहाजा फ भी अन्य बीजेपी नेताओं की तरह जुमलेबाज ही साबित हुए।