बिजली की स्पार्किंग से पड़वा मरा, कल आदमी की जा सकती है जान
अनीस खान
शोहरतगढ़, सिद्धार्थगर। तहसील क्षेत्र के ग्राम नियाव में बिजली की स्पार्किंग से भैस का पड़वा तर गया। उस गांव में स्पार्किंग आये दिन होती है। इससे किसी दिन भीषण दुर्घटना हो सकती है। गांव वालों ने स्पार्किंग की समस्या निपटाने की विभाग से मांग की है।
बताया जाता है कि आज सुबह 6 बजे अचानक बिजली के तार से स्पाक्रिंग हुई और किसलावती पत्नी रामकरन यादव के मवेशी (पड़वा) पर चिंगारियां गिरी, जिससे पड़वे की वहीं मौत हो गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उस गांव में लोहे तार वाली सप्लाइ है। जर्जर तार पर स्पार्क्स की वजह से तार अकसर कट कर अक्सर गिर जाता है।
इस बारे में ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग को चेताया की यदि तार नहीं बदला गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया। यदि समय रहते प्रशासन नहीं चेता, तो तार किसी दिन किसी ग्रामीण के ऊपर भी गिर सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या पर ध्यान देने की मांग की है।