युवा समाज सेवी ने बाढ़ पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री
एम. आरिफ
इटवा, सिद्धार्थनगर। तहसील के दर्जनों बाढ़ग्रस्त गावों को मदद देने के लिए प्रशासन भले ही लापरवाही कर रहा हो, लेकिन युवा समाज सेवी आनंद शुक्ला ने दर्जनों लोगों के साथ बाढ़ ग्रस्त गावों में राहत सामग्री पहुंचा कर पीड़ितों की मदद की । आनंद शुक्ला ने गत दिवस बाढ़ ग्रस्त गांव गोनरा, गौरडीह, मिश्रोलिया, नवेल, सनोली, कठेला आदि बाढ़ से प्रभावित गांवो में जाकर पीड़ितों में राहत सामग्री वितरण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे अवसरों पर लोगो को खुल कर बाढ़ पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। ये प्राकृतिक आपदा है, इसका सामना सबको मिल कर करना होगा। उन्होंने कहा कि उनका रहत वितरण का काम आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर सर्वदेव त्रिपाठी, पट्टू यादव,नंदे तिवारी, रमेश आदि भी उनके साथ रहे।
युवा समाज सेवी ने बाढ़ पीड़ितों में बाटी राहत सामग्री
इटवा,सिद्धार्थनगर। तहसील के दर्जनों बाढ़ग्रस्त गावों को मदद देने के लिए प्रशासन भले ही लापरवाही कर रहा हो, लेकिन युवा समाज सेवी आनंद शुक्ला ने दर्जनों लोगों के साथ बाढ़ ग्रस्त गावों में राहत सामग्री पहुंचा कर पीड़ितों की मदद की ।
युवा समाज सेवी आनंद शुक्ला ने बाढ़ ग्रस्त गांव गोनरा, गौरडीह, मिश्रोलिया, नवेल, सनोली, कठेला आदि बाढ़ से प्रभावित गांवो में जाकर पीड़ितों में राहत सामग्री वितरण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे अवसरों पर लोगो को खुल कर बाढ़ पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। ये प्राकृतिक आपदा है, इसका सामना सबको मिल कर करना होगा। उन्होंने कहा कि उनका रहत वितरण का काम आगे भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर सर्वदेव त्रिपाठी, पट्टू यादव,नंदे तिवारी, रमेश आदि उपस्थित रहे।