चोरों ने खरीदारी कर रहे व्यक्ति की मोटर साइकिल उड़ाई
एम. आरिफ
इटवा, सिद्धार्थनगर।इटवा बाजार में बाइक खड़ी का खरीदारी कर रहे एक व्यक्ति की मोटर साइकिल उड़ा कर उचक्का फरार हो गया। घटना बुधवार शाम की है। मामले की सूचना इटवा पुलिस को दे दी गई है। पीडित का नाम सुरेन्द्र मिश्र बताया जाता है। वह उसी थाने के ग्राम महदेव के निवासी हैं।
सूचना के मुताबिक सुरून्द्र मिश्र इटवा में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में खरीदारी कर रहे थे। अपनी बाइक पैसन प्रो बाइक उन्होंने बाजार से बाहर खड़ी कर रखी थी। लगभग एक घंटे की खरीदारी के बाद जब वह वापस लौटे तो बाइक गायब मिली। खोजबीन के बात लगा कि बाइक को चारे ले जाने में सफल रहे। उन्होंने मामले की तहरीर इटवा थाने में दी है।
इटवा पुलिस ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। याद रहे की इटवा में बाइक चारी की घटनाएं आम तौर से होती हैं। लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ पाने में विफल रहती है। पुलिस का ध्यान अपेक्षित है।