अविश्वास प्रस्ताव: अभेद्य किला बना डुमरियागंज ब्लॉक परिसर, सहमे हैं सपाई

September 11, 2017 11:07 AM0 commentsViews: 1539
Share news

नज़ीर मलिक

ब्लाक की सुरक्षा व्यवस्था

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज के ब्लॉक प्रमुख मिठ्ठू यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के तहत आज होने वाली बैठक को लेकर ब्लॉक परिसर और उसके इर्दगिर्द की सुरक्षा कड़ी कर परिसर को अभेद्य किले में बदल दिया गया है। हालत ये है कि मीडिया को भी परिसर में जाने की आज्ञा नहीं है। ब्लॉक प्रमुख मिट्ठू यादव के समर्थक्की आशंका को लेकर सहमे हुये हैं। सत्ताधारी दल के समर्थक अलबत्ता निश्चिन्त हैं। पुलिस उनके प्रति नरमी बरत रही है।

ब्लाक के आस पास की बंद दुकानें

आज समाचार लिखे जाने तक बीडीसी का आना शुरू हो गया था। ब्लॉक में कुल 141 बीडीसी सदस्य है। सपा और बीजेपी दोनों ही अपने बहुमत का दावा कर रहे हैं। खबर है कि लगभग 80 बीडीसी बहार हैं।ऐसे में बैठक का कोरम कैसे पूरा होगा ये देखना रोचक होगा। कोरम और बीजेपी की जीत के लिए 71 सदस्यों की हाजिरी ज़रूरी है।
डुमरियागंज दहशत के साए में है। सपा के नेता और वर्कर भय के कारण घरों में क़ैद हैं। हैरत ये है कि हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे के बावजूद सपा नेता चिंकू यादव गिरफ्तारी के डर से सामने नहीं आ पा रहे हैं।

Leave a Reply