जनता के संकट में घिरने पर सरकार की असली परीक्षा होती है-जगदंबिका पाल
एम. आरिफ
इटवा, सिद्धार्थनगर। किसी भी सरकार की अग्नि परीक्षा प्राकृतिक आपदा के समय होती है। जिस भयंकर बाढ़ ने जिले में तबाही मचाई, उसमे भाजपा की सरकार ने त्वरित मदद कर जनता को पूरी राहत देने का कार्य किया है । सरकार जनता की भलाई करने को वचनबद्ध है।
उक्त विचार डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल ने इटवा विधानसभा के गागापुर , देवरिया चमन में बाढ़ पीड़ितों के बीच वस्त्र राशन व अन्य चीजों का वितरण कर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त की ।
सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा की पहली बार इतनी राहत सामग्री बांटी गई , बाढ़ में चाहे घर हो अनाज हो या खेत की फसल हो, इसका भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। हमारी सरकार हर नुक्सान की भरपाई करेगी। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जिले में दौरा कर तथा माननीय मंत्री गण को जिले में भेजकर बाढ़ राहत में तेजी लाने का काम किया है ।
सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को मिलने वाली सामग्री में भ्र्ष्टाचार बर्दाश्त नही किया जाएगा । सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि सुख हो या दुख हो सदैव आपके साथ आपका लाल खड़ा मिलेगा ।
कार्यक्रम को इटवा विधानसभा के विधायक डॉक्टर सतीश द्विवेदी ने भी सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम का संचालन सुधीर तिवारी ने किया। उपस्थित लोगों में रामकृष्ण द्विवेदी , पंकज सिंह , शैलेन्द्र विक्रम सिंह , बालमुकुंद पांडेय , राजेन्द्र दुबे, अजय कुमार , मनोज मौर्या , सुनील पांडेय , अखण्ड पाल , सागर चौधरी , मुनेश्वर जैसवाल ,सुधीर पाठक , अशोक यादव आदि उपस्थित रहे ।