शोहरतगढ में शांति कमेटी की बैठक, 70 लोग चिन्हित, शीघ्र ही दो और मीटिंग होगी
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। मोहर्रम और दुर्गा पूजा इस बार भी साथ साथ पड़ने के कारण शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव के सभी सम्मानित और मूर्ति बैठाने वाले तजियादारों की अहम मीटिंग बैठाई गई। दोनों पक्षों की बातों को सुना गया, उस पर चर्चा की गई। बाद में थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने नागरिकों को और दोनों पक्षों को प्रशासन की बड़ी भूमिका निभाने का आश्वासन दिया।
बैठक में थानाध्यक्षशमशेर बहादुर ने कहा कि शोहरतगढ़ टाउन को संवेदनशील माना जाता रहा है। ऐसे में पुलिस की नजर हर अराजक तत्व पर है। करीब ७० लोगों की चिन्हित कर लिया गया है। और लागों को भी चिन्हित किया जा रहा है। इसलिए लोग किसी प्रकार की अशांति करने की कोशिश न करें। नगरवासियों ने उन्हें सहयोग का अश्वासन भी दिया।
मीटिंग में मुख्य रूप से सुभाष गुप्ता हिन्दू युवा वाहिनी,वीरेंद्र तिवारी समाजवादी पार्टी ,अपना दल से रमेश कुमार त्रिपाठी,अभय सिंह नीबी दोहनी,रामु यादव बाणगंगा,बलराम चौरसिया किसी चोनार, योगेंद्र झारुआ, अब्दुल मजीद पलटा देवी,राम मिलन भारती बभनी,महफूज आलम परसोहिया सहित सैकड़ों लोग इस मीटिंग में भाग लिया
मीटिंग के दौरान इस सो शोहरतगढ़ शमशेर बहादुर सिंह,खुनुवां चौकी इंचार्ज रामेश्वर यादव ,एस आई जुबेर खान,एस आई अजय सिंह आदि उपस्थित रहे। बताते चलें कि साल 2014 में शोहरतगढ़ में हुए बड़े दंगे के कारण प्रशासन किसी प्रकार की कमी नही छोड़ना चाहता है। लिहाजा शोहरतगढ़ के लिए अभी दो और मीटिंगे होंगी उसके बाद ही फाइनल के लियेरेखा खींची जाएगी