बड़हलगंज स्वास्थ्य मेले में हजारों पीड़ितों ने लीं दवाएं और विधायक को दीं दुआएं

September 18, 2017 12:30 PM0 commentsViews: 396
Share news

अजीत सिंह

गोरखपुर। जी यहाँ बात हो रही बसपा विधायक चिल्लूपार विनय शंकर तिवारी द्वारा लगवाये स्वास्थ मेले की । मेले में खुट भार से आयी 70 साल की लक्ष्मीना हो या अपनी माँ की गोद में आयी नन्ही रुखसाना , बेटे की साईकिल पर बैठ के आया बूढ़ा रामप्रसाद या मोटरसाइकिल पे आया नौजवान राकेश। सब की परेशानियों को वहाँ मौजूद डॉक्टरों ने दूर किया बल्कि दवाएं भी ली।

डॉक्टरों की पूरी टीम अपने स्टाफ के साथ इस स्वास्थ मेले में सबकी सेवा भाव से मदद कर रहे थे।सुबह 10 बजे से देर शाम 5 बजे तक चले मेले में छपरा गाँव के सुभाष आये तो डेरवा के रामप्रीत ने भी अपनी पीड़ा डॉक्टरों को बताई।पटना के चुम्मन आये तो पीड़हनी के अशोक भी आये। सबने विधायक विनयशंकर के इस प्रयास की प्रशंसा की और उनको दुवाये दी। मेले में करीब 2400 लोगो का निशुल्क इलाज हुआ और निशुल्क दवाएं दी गयी।

मेले को सफल बनाने में जहाँ खुद विधायक लगे रहे, तो उनके सहयोगी मदन किशोर तिवारी, आलोक त्रिपाठी युवा नेता, सनी तिवारी, पूर्व प्रमुख राजबहादुर सिंह, अरविन्द सिंह, कुणाल, सोनू त्रिपाठी, सिंटू तिवारी, भुनेश्वर चौबे, लल्लन तिवारी, सत्यराम दुबे, दिलीप कुमार, झिनकु बाबा, बसन्त पासवान, मुन्ना निषाद, रविशंकर सिंह, धनञ्जय पांडेय अपनी टीम लेकर लगे रहे।

कार्यक्रम में डा. प्रतीक श्रीवास्तव, डा. प्रेमा, डा. यूएन पांडेय, डा. आदित्य पटेल, डा.  राजेश, डा. गरिमा, डा.रेनू व डा. सुषमा का विशेष योगदान रहा। अंत में कार्यक्रम आयोजक और बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी ने सबकाआभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मेंएकहजार मरीजों कास्वास्थ्य परीक्षण हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, पत्रकार, और आम जनमानस मौजूद रहा।

 

 

Leave a Reply